पति बना हैवान — मामूली कहासुनी के बाद कुल्हाड़ी से काट डाली पत्नी, मौके पर ही मौत

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। खखरेरु थाना क्षेत्र के सड़वापर मजरे ख्वाजगीपुर थोन गांव में रहने वाले रामनारायण पाल ने अपनी पत्नी लल्ली देवी (55) की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। दोपहर में जब बच्चे जंगल से बकरियों के लिए पत्ते तोड़कर लौटे तो घर पर सन्नाटा पसरा था। उन्होंने तलाश की तो बगल में बकरी पालन के लिए बनी कोठरी में लल्ली देवी का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। उसके पास ही खून से सनी कुल्हाड़ी भी पड़ी थी। घटना देख बच्चों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी पति रामनारायण पाल की तलाश में जुट गई है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।





