आईटीआई सिंगरौली में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 135 आवेदकों का हुआ प्राथमिक चयन

सिंगरौली। शासकीय आईटीआई सिंगरौली के तेलाई परिसर में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में युवाओं के चेहरों पर रोजगार की खुशी झलक उठी। सुजुकी मोटर गुजरात प्रा. लि., हंसलपुर (अहमदाबाद) द्वारा आयोजित इस विशेष भर्ती अभियान में जिलेभर से बड़ी संख्या में आवेदक शामिल हुए।
शासकीय आईटीआई सिंगरौली तेलाई परिसर में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड, हंसलपुर (अहमदाबाद) द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। आईटीआई के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइव में विभिन्न ट्रेडों के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कंपनी द्वारा प्रारंभिक छंटनी के बाद 195 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से 135 आवेदकों का प्राथमिक चयन साक्षात्कार के उपरांत किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को एफटीसी (Fixed Term Contract) के तहत ₹25,300 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा, वहीं अप्रेंटिस प्रशिक्षण हेतु चयनित उम्मीदवारों को ₹19,500 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी की ओर से चयनित युवाओं को सब्सिडी युक्त भोजन, छात्रावास सुविधा, यूनिफॉर्म, पीपीई किट, सुरक्षा जूते एवं कंपनी की नीति अनुसार अवकाश एवं अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर आईटीआई प्रशासन ने कहा कि इस प्रकार के कैंपस ड्राइव युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।





