झूठे आरोपों से सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का आरोप — अधिवक्ता अन्नू पटेल ने की पुलिस से शिकायत

सिंगरौली। नवानगर माजन निवासी अधिवक्ता अन्नू पटेल ने एक युवक पर झूठे आरोप लगाकर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक और नवानगर थाना प्रभारी को आवेदन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
अन्नू पटेल ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं और हर व्यक्ति को न्याय दिलाना उनका कर्तव्य है। नवानगर थाना क्षेत्र में दर्ज धर्मांतरण प्रकरण में वे केवल नाबालिगों के परिजनों के आग्रह पर कानूनी सलाह देने थाने गई थीं। बावजूद इसके, कुछ व्यक्तियों द्वारा उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास किया गया। अधिवक्ता पटेल ने कहा कि इस तरह के झूठे आरोप उनकी सामाजिक साख और पेशेवर छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अधिवक्ता पटेल का कहना है कि प्रताप सिंह वर्मा निवासी डोटी उनके खिलाफ अनर्गल आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। उन्होंने बताया कि नवानगर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व धर्मांतरण से संबंधित एक मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उनका कोई संबंध नहीं था। अन्नू पटेल ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं, और जब उस प्रकरण में पुलिस द्वारा कुछ नाबालिगों को पकड़ा गया था, तब उनके परिजनों द्वारा कानूनी सलाह के लिए उन्हें थाने बुलाया गया था। इसके बावजूद प्रताप सिंह ने झूठी शिकायत कर यह प्रचारित किया कि वह मामले को वापस लेने का दबाव बना रही हैं। अधिवक्ता पटेल ने कहा कि इस तरह के झूठे आरोप उनकी सामाजिक साख और पेशेवर छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।





