रेत माफियाओं के आगे बेबस पुलिस, दो युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा,

ग्वालियर/डबरा। मध्यप्रदेश में रेत माफियाओं का आतंक और पुलिस की नाकामी एक बार फिर उजागर हुई है। गिजौर्रा थाना क्षेत्र में दो युवकों को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो करीब दो महीने पुराना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस तब तक मौन रही जब तक वीडियो वायरल नहीं हो गया। वीडियो में युवक खेत में उल्टा लिटाए गए हैं और बेल्ट से पीटे जा रहे हैं, जबकि हमलावर ‘बोल गुंडा कौन है’ चिल्लाते सुनाई देते हैं।
डबरा अनुविभाग के गिजौर्रा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवकों को निर्वस्त्र कर खेत में बेरहमी से बेल्ट से पीटा गया, और वीडियो को आरोपियों ने खुद बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में युवक ‘बोल गुंडा कौन है’ कहते हुए उन्हें लगातार पीटते दिख रहे हैं। घटना करीब दो महीने पुरानी बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। मामला तब चर्चा में आया जब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में पिटाई करने वाले लोगों की पहचान राजेंद्र मर्सेनी और महाराज सिंह जिगनिया के रूप में हुई है, जो स्थानीय रेत खदान से जुड़े दबंग बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह मामला रेत खदानों पर वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा है।





