सरई पुलिस की रेत माफिया पर ढीली पकड़, कार्रवाई पर उठे सवाल!
सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का ढिंढोरा तो खूब पीटा जा रहा है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में शनिवार की देर रात एक ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्रॉली जप्त करने की कार्रवाई को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों ने ऑफ द रिकॉर्ड बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई केवल दिखावे तक सीमित है। जिस ट्रैक्टर को पकड़ा गया, वह कथित तौर पर छोटे परिवाहक का है, जबकि असली रेत माफिया खुलेआम रात-दिन खनन और परिवहन कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रेत कारोबार की जानकारी थी, लेकिन बड़ी कार्रवाई कभी नहीं हुई। शनिवार रात पकड़े गए ट्रैक्टर की कीमत लगभग ₹6 लाख और रेत की कीमत मात्र ₹3 हजार बताई जा रही है — जिससे साफ है कि यह कार्रवाई निचले स्तर के वाहन चालकों तक ही सीमित रही। कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से रेत कारोबार फलफूल रहा है, और जब मीडिया या उच्चाधिकारियों का दबाव बढ़ता है, तभी औपचारिक कार्रवाई की जाती है।





