कलेक्टर ने किया जिला जेल बैढ़न का निरीक्षण, बंदियों के स्वास्थ्य व सुविधाओं की ली जानकारी

सिंगरौली। कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने शनिवार को जिला जेल बैढ़न का आकस्मिक निरीक्षण कर बंदियों की स्वास्थ्य स्थिति एवं उन्हें उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जेल परिसर में साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और बंदियों के रहने की व्यवस्था को बारीकी से परखा।
कलेक्टर बैनल ने जेल की रसोई में पहुंचकर स्वयं चावल, दाल, सब्जी और नाश्ते की सामग्री का निरीक्षण किया तथा भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने बंदी मुलाकात कक्ष एवं टेलीकॉम सुविधा का भी अवलोकन कर उसकी गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान मेडिकल कक्ष का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने चिकित्सकों से बंदियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और दवाओं की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बंदी माताओं के साथ रह रहे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण पर विशेष चिंता व्यक्त करते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि इन बच्चों के पालन-पोषण में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बंदियों को निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।





