न्यूजमध्य प्रदेश

कोतवाली पुलिस की लापरवाही से नकाबपोशों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना, डेढ़ लाख की चोरी से मचा हड़कंप

रिपोटर- सूरज कुमार 

सिंगरौली। शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं अब कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। बीती रात खुटार स्थित एक पेट्रोल पंप पर नकाबपोश चोरों ने ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिए और फरार हो गए।

कोतवाली क्षेत्र के खुटार में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल पंप को निशाना बना डाला। चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नकद उड़ा दिए, जबकि पंप के बगल के कमरे में कर्मचारी नींद में बेखबर सोते रहे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, पर चेहरे पर नकाब होने से पुलिस अब तक चोरों तक नहीं पहुंच सकी। इससे कोतवाली पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा दावों पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब पुलिस चौकी के आसपास भी चोरी करने से डर नहीं रहे। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस अभी “जांच जारी है” के पुराने रटे वाक्य तक ही सीमित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button