मानवता हुई शर्मसार,कूड़े के ढेर में मिला 7 माह का भ्रूण

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा मे इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक हृदयविदारक घटना रविवार को थाना बीटा-2 क्षेत्र के एच्छर गांव में सामने आई, जहां कूड़े के ढेर में सात माह की बच्ची का भ्रूण मिला। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
नोएडा मे दिल दहला देने वाली घटना में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एच्छर गांव में कूड़े के ढेर से सात माह की बच्ची का भ्रूण बरामद हुआ है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सफाईकर्मी रविवार सुबह कूड़े की सफाई कर रहे थे, तभी उन्हें ढेर में एक भ्रूण दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना बीटा-2 प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि लोकलाज के डर से किसी दंपत्ति ने अवैध गर्भपात कराकर भ्रूण को फेंक दिया। यह भ्रूण लगभग सात माह का था और लिंग जांच में यह बच्ची का भ्रूण पाया गया है। पुलिस ने डीएनए परीक्षण करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि दोषियों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि समाज में बेटी को कोख में मार देने जैसी घटनाएं आज भी जारी हैं, जो बेहद शर्मनाक है। लोगों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई और जनजागरूकता अभियान चलाने की मांग की है।





