मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण हेतु आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

सिंगरौली। जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर गौरव बैनल की पहल पर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर बैनल द्वारा हाल ही में किए गए निरीक्षण में यह पाया गया था कि आंगनवाड़ी केन्द्रों और अन्य विभागों के मैदानी कर्मचारियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की रिपोर्टिंग और आंकड़ा संकलन निर्धारित प्रारूप में सही ढंग से नहीं किया जा रहा है, साथ ही योजनाओं की गहन जानकारी का भी अभाव है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैदानी अमले को योजनाओं की प्रक्रिया और रिपोर्टिंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए ताकि योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता और गुणवत्ता बढ़ सके। कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण के तहत स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त उन्मुखीकरण कार्यशालाएं सभी विकासखंडों में आयोजित की जाएंगी। इन कार्यशालाओं में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी, पोषण आकलन, टीकाकरण, रिपोर्टिंग एवं निगरानी की तकनीक पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।





