तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से टकराई, तीन किशोरों की मौके पर दर्दनाक मौत

गाजियाबाद। जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 पर एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई।
राजमार्ग संख्या-9 पर मंगलवार देर रात विजय नगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे तीन किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को एमएमजी जिला अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही अधिकारियों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।





