पदयात्रा के दौरान फिर बिगड़ी धीरेंद्र शास्त्री की तबीयत, अचानक चक्कर आकर हुए बेहोश

मथुरा। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तबीयत गुरुवार को सनातन एकता पदयात्रा के दौरान अचानक बिगड़ गई। यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर चलते समय उन्हें अचानक चक्कर आया और वे बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद भक्तों ने तुरंत उन्हें संभाला, हवा की और पानी पिलाया। कुछ देर बाद शास्त्री को होश आया और उन्होंने थोड़ी देर आराम के बाद यात्रा पुनः आरंभ की।
बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा गुरुवार को उस वक्त चर्चा का केंद्र बन गई जब उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। यूपी-हरियाणा बॉर्डर पर चलते समय शास्त्री को चक्कर आया और वे बेहोश होकर जमीन पर लेट गए। मौके पर मौजूद हजारों भक्तों में हड़कंप मच गया। किसी ने गमछे से हवा की, किसी ने पानी पिलाया—कुछ ही देर में शास्त्री को होश आया। थोड़ी देर आराम करने के बाद उन्होंने आचार और पराठे खाकर यात्रा दोबारा शुरू की। बताया जा रहा है कि बुधवार को भी उन्हें तेज बुखार आया था, पर उन्होंने दवा लेकर यात्रा जारी रखी थी। गुरुवार को दोबारा तबीयत बिगड़ने से उनके अनुयायियों में चिंता का माहौल रहा।





