कलेक्टर ने WRD परियोजनाओं की ली समीक्षा, सिंचाई कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर गौरव बैनल की अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग (WRD) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रही एवं निर्माणाधीन सभी सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यपालन यंत्री ने रिहंद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, गौड़ परियोजना, बेलदरा लघु सिंचाई परियोजना सहित विभिन्न योजनाओं की मौजूदा स्थिति से कलेक्टर को अवगत कराया।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने रिहंद परियोजना के संबंध में कहा कि सभी आवश्यक तकनीकी परीक्षण समय पर पूरे हों, साथ ही पंप हाउस और बूस्टर पंप जैसी मुख्य संरचनाओं की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने बची हुई पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी निर्धारित समयसीमा में पूरा करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परियोजनाओं से जुड़े पर्यावरण एवं वन विभाग की लंबित एनओसी को समन्वय बनाकर शीघ्र प्राप्त किया जाए, ताकि कार्यों में देरी न हो। गौड़ परियोजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृत सभी कार्य समयसीमा में पूरे हों और आगामी बैठक में प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफी सहित प्रस्तुत की जाए।





