जिले में तीर्थ दर्शन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश—कलेक्टर

सिंगरौली। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को जिले में अधिकतम पात्र वरिष्ठ नागरिकों तक पहुँचाने के लिए कलेक्टर गौरव बैनल ने सभी उपखंड अधिकारियों, नगरीय निकायों एवं पंचायत स्तर के अधिकारियों को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले से द्वारका–सोमनाथ तीर्थ यात्रा के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने पात्र वरिष्ठ नागरिकों से 28 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह योजना उन बुजुर्गों के लिए है जो 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं (महिलाओं के लिए 2 वर्ष की छूट) और जिन्होंने पहले इस योजना का लाभ नहीं लिया है। कलेक्टर गौरव बैनल ने जिले के सभी उपखंड अधिकारियों, नगर निगम एवं नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त करें। सभी आवेदन पत्रों को 29 नवंबर तक हार्ड कॉपी एवं एक्सेल शीट के साथ अनिवार्य रूप से जिला कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। जिले की सिंगरौली, देवसर, चितरंगी, माड़ा, सरई, बरगवां, दुधमनिया सहित सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर कुल 250 पात्र तीर्थ यात्रियों को चयनित किया जाएगा। चयनित यात्री सरईग्राम रेलवे स्टेशन से द्वारका–सोमनाथ के लिए यात्रा पर रवाना किए जाएंगे।





