कलेक्टर ने की एसआईआर प्रक्रिया में नागरिकों से सहयोग की अपील

सिंगरौली। जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को गति देने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव बैनल ने नागरिकों से सक्रिय सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची अपडेट करने का कार्य प्रगति पर है और प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) तैनात कर दिए गए हैं।
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर सिंगरौली प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव बैनल ने जिले के सभी मतदाताओं से सीधी और प्रभावी अपील करते हुए कहा है कि “यह समय सजग रहने का है, लापरवाही आपका नाम मतदाता सूची से बाहर कर सकती है।” जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरित कर रहे हैं। कलेक्टर ने बताया कि मतदाताओं को दो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो, 2003 की वोटर लिस्ट में अपने या परिजनों का नाम, उपलब्ध वोटर आईडी नंबर, मतदान केंद्र संख्या और भाग संख्या जैसी जानकारी तैयार रखनी चाहिए। इससे एसआईआर प्रक्रिया तेज़ और त्रुटि-रहित हो सकेगी।





