बात करना बंद किया तो युवक हुआ हैवान, सरेराह चाकू घोंपकर युवती की हत्या

जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। उड़िया मोहल्ला निवासी मुस्कान यादव (25) की उसके ही मोहल्ले के शादीशुदा युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक कुलदीप उर्फ गोलू यादव (28) और मुस्कान के बीच दोस्ती थी, लेकिन करीब चार महीने से युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसी बात से नाराज़ युवक ने वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8:30 बजे मुस्कान नौकरी पर जाने के लिए घर से निकली ही थी कि रास्ते में घात लगाए खड़े कुलदीप ने अचानक ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। आधा दर्जन से ज्यादा वार होने से मुस्कान लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। घटना के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से मुस्कान को गंभीर अवस्था में विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में आक्रोश है। ओमती थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस टीमों को संदिग्ध स्थानों पर भेजा गया है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।





