अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर क्रांति गोंड़ का सम्मान, छतरपुर पुलिस ने दिया युवा शक्ति को नया संदेश

छतरपुर। जिले के यातायात थाने में राज्य आनंद संस्थान, भोपाल के निर्देशन में आयोजित पुलिस परिवार प्रशिक्षण आनंदम कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर क्रांति गोंड़ को छतरपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया। क्रांति गोंड़ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर जिले का मान बढ़ाया है।
कार्यक्रम के दौरान क्रांति गोंड़ ने प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं और पुलिस परिवार के सदस्यों से अपने संघर्षों, अनुभवों और खेल यात्रा को साझा किया। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की राह आसान नहीं थी, लेकिन कठोर परिश्रम, दृढ़ विश्वास और निरंतर प्रोत्साहन ने उन्हें सफलता दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले, मध्यप्रदेश आनंदम विभाग के मास्टर ट्रेनर लखन असाटी, प्रदीप सेन और रामकृपाल यादव ने क्रांति गोंड़ को सम्मान पत्र प्रदान किया। बालिकाओं ने भी क्रांति से खेल और अवसरों से जुड़े प्रश्न पूछे जिनका उन्होंने उत्साहपूर्वक उत्तर दिया। अपने सफर का श्रेय उन्होंने कोच राजीव बिल्थरे और डीसीसीए अध्यक्ष विनय चौरसिया को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन ने ही उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में मदद की।





