फैसलाबाद की केमिकल फैक्ट्री में भीषण बॉयलर ब्लास्ट, 15 मजदूरों की मौत; कई घरों को भी नुकसान

पाकिस्तान। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार सुबह फैसलाबाद के मलिकपुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण बॉयलर ब्लास्ट हो गया। तेज़ धमाके के साथ फैक्ट्री की इमारत ढह गई और आग की लपटों ने पूरे इलाके को दहला दिया। हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में ज़्यादातर फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का फैसलाबाद शहर शुक्रवार तड़के उस हादसे से गुज़रा, जिसकी गूंज अभी भी मलिकपुर की गलियों में सुनाई दे रही है। सुबह होते-होते मजदूरों की आवाज़ें, मशीनों की गड़गड़ाहट और रोज़मर्रा की भागदौड़ की जगह चीखों, धुएं और मलबे ने ले ली। मलिकपुर स्थित केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर ऐसा फटा कि पूरी इमारत आंख झपकते ही धराशायी हो गई। 15 मजदूर मौके पर ही मौत के साए में समा गए, कई घरों के चूल्हे हमेशा के लिए ठंडे पड़ गए। धमाका इतना भीषण था कि आस-पास के घरों की छतें फट गईं, खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए, और लोग समझ ही नहीं सके कि यह गड़गड़ाहट भूकंप की थी या मौत की दस्तक। मलबे से निकाले गए 7 से ज़्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बचाव दल अब भी ढहे हुए ढांचे के बीच ज़िंदगी की कोई हलचल तलाश रहा है। जांच की शुरुआती रिपोर्टें इस हादसे की जड़ में एक ही बात की ओर इशारा करती हैं—लापरवाही। पुराने बॉयलर की मरम्मत को बार-बार टालना, सुरक्षा मापदंडों को नजरअंदाज करना और मजदूरों की जिंदगी को जोखिम पर डालना… यही लापरवाही अब 15 परिवारों को मौत का मातम दे गई।





