सिंगरौली मे मौत की रफ्तार: पोड़ी नौगई में बच्चे को रौंदता निकल गया भारी वाहन, सिर के उड़े परखच्चे

सिंगरौली। जिले के पोड़ी नौगई में सड़क पर फैली खून की छींटें एक बार फिर जिले में लापरवाह यातायात व्यवस्था का काला सच सामने ले आईं। सड़क पार कर रहा 10 वर्षीय मासूम तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह कुचल गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि बच्चे के सिर के परखच्चे उड़ गए। यह दृश्य देखने भर से लोग सहम उठे, लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर पड़ता नहीं दिखा।
जिले के पोड़ी नौगई की सड़क पर ऐसा मंजर दिखा, जिसने पूरे इलाके का दिल दहला दिया। 10 साल का बच्चा ज़िंदा था, सड़क पार कर रहा था… और कुछ सेकेंड बाद सड़क पर उसका शरीर बिखरा पड़ा था। एक भारी वाहन ने उसे ऐसी बेरहमी से कुचला कि सिर तक पहचान में नहीं आया। हादसा जितना भयावह था, उतना ही शर्मनाक था वह सन्नाटा जो इसके बाद प्रशासन की ओर से देखने को मिला। इस सड़क पर भारी वाहन किसी नियम से नहीं चलते। न स्पीड लिमिट का डर, न पुलिस की मौजूदगी, और न प्रशासन की कोई चिंता। नतीजा—फिर एक मासूम की जान गई, और ड्राइवर मौके से भाग गया जैसे उसे पता हो कि पकड़ा भी गया तो “कुछ नहीं होगा”।





