उतर प्रदेशन्यूज

अजब शादी का गजब किस्सा: विदाई से कुछ मिनट पहले दुल्हन गायब।

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। यहां एक दुल्हन ने शादी की सभी रस्में निभाईं—लहंगा पहनकर स्टेज पर पहुंची, वरमाला डाली, डीजे पर जमकर डांस किया, सात फेरे लिए—लेकिन जैसे ही विदाई का समय आया, वह अचानक गायब हो गई।

बाराबंकी में एक ऐसा अजीब मामला सामने आया है जिस पर यकीन करना भी आसान नहीं। एक तरफ स्टेज पर सजी-धजी दुल्हन, जिसने वरमाला डाली, कैमरों के सामने मुस्कुराई, मेहमानों संग जमकर डांस किया, सात फेरे लिए—और दूसरी तरफ विदाई के ठीक पहले वह ऐसे गायब हुई मानो हवा में घुल गई हो। बंकी दक्षिण टोला में बंशीलाल गौतम की बेटी पल्लवी की बारात सुनील गौतम (गांव बाबागंज) से आई थी। सबकुछ पारंपरिक तरीके से हुआ। डीजे पर धुनें गूंजीं, दुल्हन ने भी जमकर ठुमके लगाए। रस्मों में कोई कमी नहीं रही। रात भर शादी का माहौल एकदम स्वप्न जैसा रहा। लेकिन सूरज उगने से भी पहले सबसे बड़ा झटका पड़ा—विदाई की तैयारी के बीच दुल्हन का कहीं अता-पता नहीं। घरवालों ने सोचा शायद मेकअप रूम में हो, लेकिन एक-एक कोना छानने के बाद भी दुल्हन जैसे ज़मीन निगल गई या आसमान…! दूल्हा पक्ष भड़क गया—“अगर जाना नहीं था तो सात फेरे क्यों लिए?”—ये सवाल बार-बार उठने लगे। सुबह तक माहौल तनाव में बदल गया। बारातियों ने शादी पर हुए खर्च की भरपाई की मांग कर दी। रात भर की खुशियां सुबह आते-आते हंगामे में बदल गईं। पल्लवी की अचानक ‘गायब’ हो जाने से पूरा इलाका दंग है। पंचायत बैठाई गई, पर कोई नतीजा नहीं निकला।

सुने दूल्हेराजा  ने क्या कहाँ-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button