नई नवेली दुल्हन ने रचा कत्ल का खौफनाक खेल, निकाह के 7 दिन बाद पति की गोली मारकर हत्या

बस्ती। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है। परसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव में नई नवेली दुल्हन ने शादी के सिर्फ 7 दिन बाद अपने ही पति की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक यह हत्या दुल्हन रुखसाना और उसके प्रेमी रिंकू ने मिलकर की।
जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। परसरामपुर क्षेत्र के बेदीपुर गांव में हाल ही में हुई एक शादी, खुशी से ज्यादा एक खौफनाक साजिश की कहानी बन गई। 13 तारीख को धूमधाम से हुई शादी के सिर्फ 7 दिन बाद दूल्हे अनीस की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लेकिन इस हत्या की असल कहानी तब सामने आई, जब पुलिस जांच में पता चला कि इस वारदात में नई नवेली दुल्हन रुखसाना ही मास्टरमाइंड थी — और उसके साथ था उसका पुराना प्रेमी रिंकू, जिससे वह पिछले 3 से 4 साल से रिश्ते में थी। रुखसाना शादी के बाद मायके पहुंची, जहां उसने रिंकू से मुलाकात की और दोनों ने मिलकर अनीस को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना खतरनाक थी… और अंजाम उससे भी ज्यादा। अनीस को गोली मारकर घायल कर दिया गया। उसे इलाज के लिए अयोध्या जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। लोग यह सोचकर दंग हैं कि सात दिन की दुल्हन, जिसने अभी घर में कदम भी ठीक से नहीं रखा था, वह किसी की जान लेने की इतनी बड़ी साजिश कैसे रच सकती है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।





