नाबालिग से छेड़छाड़ पर महिलाओं का पलटवार: शराबी मनचले की सड़क पर ही जमकर पिटाई

उज्जैन। नागदा थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी में रविवार रात एक नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना सामने आई, जिसके बाद मोहल्ले की महिलाओं ने आरोपी अधेड़ की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहाँ उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, बिड़लाग्राम निवासी सुंदरलाल नशे की हालत में किशोरी के घर के बाहर हंगामा कर रहा था। इसी दौरान उसने 16 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ की कोशिश की। घटना की भनक लगते ही किशोरी की मां और मौसी मौके पर पहुँचीं और आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी पहले भी मोहल्ले में आकर अश्लील हरकतें कर चुका है, जिससे स्थानीय निवासी परेशान थे। सूचना मिलते ही नागदा पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को कस्टडी में लिया। पुलिस ने उस पर पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों की धाराएँ लगाते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। घटना के बाद मोहल्ले में महिलाओं की तत्परता और साहस की चर्चा हो रही है





