स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 12 गिरफ्तार

ग्वालियर। जिले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। चिरायु हॉस्पिटल के सामने स्थित एक मकान में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 7 लड़कियों और 5 युवकों को पकड़ा। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई लड़कियां उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा और नेपाल की रहने वाली हैं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बड़ी मात्रा में बरामद की गई है।
ग्वालियर में विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने एक स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट को दबोचते हुए बड़ा खुलासा किया है। चिरायु हॉस्पिटल के सामने स्थित मकान पर सोमवार देर शाम पुलिस ने अचानक दबिश दी, तो अंदर का मंजर चौंकाने वाला था। छापे में उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा और नेपाल से आई 7 लड़कियां और 5 युवक पकड़े गए। पुलिस को वहां से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली, जिससे साफ हो गया कि स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा फल–फूल रहा था। दिलचस्प बात यह है कि यह पूरी कार्रवाई स्थानीय लोगों की सतर्कता की वजह से संभव हो सकी। मकान में अचानक बढ़ती आवाजाही और संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने सभी 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मकान मालिक व कथित संचालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शहर में इस तरह के फर्जी स्पा सेंटरों पर स्पेशल सर्विलांस अभियान चलाया जाएगा, ताकि ऐसे रैकेट दोबारा सिर न उठा सकें।





