सिंगरौली: जन-सुनवाई में 355 आवेदन, कलेक्टर बैनल ने अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

सिंगरौली। जिले में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक जन-सुनवाई में कलेक्टर गौरव बैनल ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। कुल 355 आवेदन प्रस्तुत हुए, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा समाधान करवाया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन आवेदनों का निराकरण जन-सुनवाई में संभव नहीं हो सका, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर आवेदक को अवगत कराया जाए।
जिले के मंगलवार की सुबह कलेक्ट्रेट सभागार कुछ अलग ही माहौल में दिख रहा था। हर ओर उम्मीदें लिए लोग, और सामने बैठे कलेक्टर गौरव बैनल, जो हर आवेदन पर उसी गंभीरता से झुककर सुनते रहे मानो समस्या नहीं, जिम्मेदारी सामने रखी हो। दिनभर चली जन-सुनवाई में 355 आवेदन दर्ज हुए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि— “जन-सुनवाई सिर्फ सुनने की प्रक्रिया नहीं… समाधान की शुरुआत है। हर अधिकारी जिम्मेदारी समझकर समय-सीमा में निराकरण करे।”





