सिंगरौली में महापौर ने किया वार्ड 38 में पीसीसी सड़क निर्माण का निरीक्षण

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 38 तुलसी ढोटी में कायाकल्प 2.0 योजना के तहत बन रही पीसीसी सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता की विस्तृत जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए।
महापौर ने कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता का समय–समय पर परीक्षण किया जाए, ताकि कार्य मानकों के अनुरूप हो। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क निर्माण पूरा होने से वार्डवासियों के आवागमन में सुधार होगा और उन्हें लंबे समय से हो रही असुविधाओं से राहत मिलेगी। महापौर ने उपस्थित संविदाकार को भविष्य के सभी कार्य भी समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने की हिदायत दी।





