न्यूजमध्य प्रदेश
बगदरा के दुरस्त वनांचल क्षेत्र में कलेक्टर का दौरा, स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही उजागर

सिंगरौली। कलेक्टर गौरव बैनल ने चितरंगी विधानसभा के अत्यंत दुरस्त वनांचल क्षेत्र बगदरा का निरीक्षण किया, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की गंभीर अव्यवस्थाएँ सामने आईं। निरीक्षण के दौरान केंद्र में न चिकित्सक मौजूद थे, न ही एएनएम। ग्रामीणों ने बताया कि यहाँ महीनों से न डॉक्टर आते हैं और न ही एएनएम—सिर्फ एक गार्ड और लैब तकनीशियन रहते हैं, जिनमें से गार्ड ही इलाज करने की कोशिश करता है।
कलेक्टर ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए लैब तकनीशियन व गार्ड को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई भी बेहद खराब पाई गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि एएनएम न होने के कारण टीकाकरण कार्य प्रभावित है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि क्षेत्र में तत्काल एएनएम और चिकित्सक की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए।





