सिंगरौली: युवा संगम रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिस मेले में उमड़ी भीड़ — 3202 युवाओं ने कराया पंजीयन, 40 कंपनियों ने दिए रोजगार के अवसर

सिंगरौली। मध्यप्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशन तथा जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे के मार्गदर्शन में राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम में युवा संगम अंतर्गत रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला भव्य रूप से आयोजित हुआ। रोजगार कार्यालय, सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यम विभाग और आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
मेले में बेरोजगार युवाओं की सुविधा के लिए बहु-स्टॉल एवं पंजीयन काउंटर स्थापित किए गए थे। बेहतर व्यवस्था के कारण किसी भी युवा को पंजीयन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं आई। कुल 3202 युवाओं ने मेले में अपना पंजीयन कराया। जिले में कार्यरत 40 औद्योगिक कंपनियों ने मेले में भाग लेकर विभिन्न क्षेत्रों के लिए योग्य युवाओं का चयन किया। कंपनियाँ गूगल शीट में दर्ज आवेदनों की योग्यता की जांच कर एक सप्ताह के भीतर चयनित अभ्यर्थियों को जॉब लेटर जारी करेंगी। मेले में रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार को भी विशेष महत्व दिया गया। विभिन्न स्व-सहायता समूहों को कुल ₹7 करोड़ 80 लाख के चेक वितरित किए गए, जिससे उन्हें अपने उद्यम विस्तार में सहायता मिलेगी।





