रोजगार मेले में कलेक्टर ने एसआईएस सुरक्षा कंपनी के 35 चयनित युवाओं को सौंपे जॉब लेटर

सिंगरौली। राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय, सूक्ष्म-लघु-मध्यम उद्यम विभाग एवं आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मेला युवाओं के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आया। जिले में कार्यरत 40 से अधिक औद्योगिक कंपनियों की भागीदारी के बीच मेले में कुल 3202 युवाओं ने पंजीयन कराया।
रोजगार मेले के दौरान एसआईएस सिक्योरिटी कंपनी द्वारा चयनित 35 सुरक्षा कर्मियों को कलेक्टर गौरव बैनल ने स्वयं जॉब लेटर सौंपे और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। जॉब लेटर पाकर युवाओं के चेहरे पर उत्साह और संतोष स्पष्ट दिखाई दिया। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि मेले में शामिल कंपनियाँ युवाओं के आवेदन को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर रही हैं। सभी आवेदनों को गूगल शीट के माध्यम से कंपनियों तक पहुँचाया जा रहा है, जिससे प्रक्रिया तेज़ और पारदर्शी बने। उन्होंने बताया कि कंपनियाँ आवेदनों का परीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर युवाओं को उनकी योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराएंगी। साथ ही युवाओं में मौजूद स्किल गैप को भी प्रशिक्षण के माध्यम से दूर करने की व्यवस्था की गई है।
कलेक्टर बैनल ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के लगभग 1200 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने रोजगार मेले में स्थापित पंजीयन काउंटर्स का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।





