सुहागरात की रात ‘गायब’ हुई दुल्हन — प्रेम कहानी का ऐसा मोड़ जिसने पूरे गांव को कर दिया हैरान

बिजनौर। जिले के नहटौर थाना क्षेत्र में एक नई नवेली दुल्हन के सुहागरात पर गायब हो जाने का मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। रविवार को शादी और सोमवार सुबह विदाई के बाद दुल्हन पूरे दिन ससुराल में रही, लेकिन रात में अचानक बिना बताए गायब हो गई। जब दूल्हे ने आधी रात नींद खुलने पर दुल्हन को पास नहीं पाया, तो पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।
नहटौर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सुहागरात के मायने ही बदल दिए। शादी के महज कुछ घंटे बाद नई नवेली दुल्हन ससुराल से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। घरभर की खुशियाँ पलभर में चिंता में बदल गईं और रात गुज़री तलाश में। रविवार को धूमधाम से हुई शादी, सोमवार सुबह हुई विदाई… और रात को जैसे ही दूल्हा कक्ष में पहुँचा, दुल्हन गायब! अचानक हुई इस घटना ने परिजनों को सकते में डाल दिया। गांव वाले भी टॉर्च लिए रातभर खोज में जुट गए। आखिरकार दुल्हन रात 1:30 बजे गांव के बाहर के रास्ते पर मिल गई—लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। दुल्हन शादी से पहले एक ऐसे युवक से प्रेम करती थी जो पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी। परिवार ने इस रिश्ते को मंज़ूर न कर उसकी शादी कहीं और तय कर दी, लेकिन दुल्हन दिल से उस रिश्ते को छोड़ नहीं पाई। नतीजा—सुहागरात को घर छोड़कर उसी प्रेम की ओर कदम बढ़ा दिए। थाने में दोनों पक्षों में बहस, आरोपों की बौछार और तनाव के बीच पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत कराया। दूल्हा अपनी बात पर अडिग रहा— “मैं उसे साथ नहीं रखूंगा।” मायके पक्ष भी अपनी बात पर कायम रहा। आखिरकार कानूनी कार्रवाई न करने के निर्णय के बाद दुल्हन को मायके भेज दिया गया।





