पीएम स्वनिधि योजना से दिव्यांग प्रकाश नाथ बने आत्मनिर्भर, कारोबार में आया नया उजाला

सिंगरौली। कोविड काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों के लिए जीवनरेखा साबित हो रही है। इसी योजना ने ग्राम कचनी वार्ड 29 के दिव्यांग हितग्राही प्रकाश नाथ गोस्वामी की जिंदगी में भी बड़ा बदलाव लाया है।
लॉकडाउन के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रहे प्रकाश नाथ की जमा पूंजी पूरी तरह खर्च हो चुकी थी। ऐसे कठिन समय में स्वनिधि योजना उनके लिए संबल बनी। उन्होंने पहले 10 हजार, फिर 20 हजार रुपए का ब्याजमुक्त ऋण लेकर किराना दुकान शुरू की। किस्तों का नियमित भुगतान करने से उनका बैंक क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता गया और व्यापार मजबूत होने लगा। प्रकाश नाथ बताते हैं कि 20 हजार का ऋण पूरा चुकाने के बाद उन्होंने 50 हजार रुपए के ऋण के लिए आवेदन किया था, जिसे बैंक ने तत्परता से स्वीकृत कर दिया। अब वे इस राशि से अपने कारोबार का और विस्तार कर रहे हैं। उनका कहना है कि योजना की मदद से उनकी दुकान अच्छी चल रही है और आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों को नई दिशा देने वाली योजना है, जिसने उनके जीवन में आत्मनिर्भरता की नई उम्मीद जगाई है।





