अमानक बीज मिलने पर कड़ी कार्रवाई: सिंगरौली में चार बीज विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द

सिंगरौली। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशन में जिलेभर में खाद एवं बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर की जा रही सघन जांच के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जांच के दौरान लिए गए नमूनों की प्रयोगशाला रिपोर्ट में चार बीज नमूने अमानक पाए गए, जिसके आधार पर संबंधित विक्रेताओं के लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिए गए हैं।
कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशन में खाद एवं बीज विक्रेताओं की गुणवत्ता जांच हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलेभर से लिए गए बीज नमूनों की प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में चार नमूने अमानक पाए गए, जिसके आधार पर संबंधित विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। जिन प्रतिष्ठानों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, उनमें— मेसर्स शाहवाल बीज भंडार (खुटार), मेसर्स शाहू बीज भंडार (बैढ़न), मेसर्स हैदराबाद बीज भंडार (बैढ़न) तथा श्याम बीज भंडार (टूसाखांड, बैढ़न) शामिल हैं। प्रशासन ने विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को केवल उच्च गुणवत्तायुक्त एवं मानक बीज ही उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर वैधानिक प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।





