कुट्टी मशीन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के चतरी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां पियरा काटने वाली कुट्टी मशीन की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक मशीन पर काम कर रहा था, तभी अचानक वह असंतुलित होकर मशीन में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।मृतक युवक जमगड़ी गांव का निवासी था, जो वर्तमान में अपने नाना के घर चतरी गांव में रहकर पियरा काटने की मशीन पर काम करता था।
जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के चतरी गांव में बुधवार को एक हादसे ने पूरे गांव को गम में डुबो दिया। पियरा काटने वाली कुट्टी मशीन पर काम कर रहे 20 वर्षीय युवक की मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक युवक मूल रूप से जमगड़ी गांव का निवासी था और पिछले कुछ समय से अपने नाना के घर चतरी गांव में रहकर मजदूरी कर रहा था। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी। रोज की तरह वह पियरा काटने की मशीन पर काम कर रहा था, तभी लापरवाही या तकनीकी खराबी के चलते वह मशीन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही मोरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम किया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है।





