कर्तव्यपालन के दौरान SHO का निधन, पुलिस परिवार स्तब्ध

पटना। राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी (SHO) संजीव कुमार की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, शनिवार रात क्षेत्र में गश्त कर लौटने के बाद वे थाना परिसर में ही अचानक गिर पड़े। तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संजीव कुमार 2009 बैच के अधिकारी थे और मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के निवासी थे। उनकी अचानक हुई मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
राजधानी पटना में शनिवार रात एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे पुलिस महकमे को गहरे सदमे में डाल दिया। रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी (SHO) संजीव कुमार अपनी रोज़मर्रा की गश्त पूरी कर जैसे ही थाना लौटे, अचानक ज़मीन पर गिर पड़े। सब कुछ कुछ ही सेकंड में हो गया, और अस्पताल पहुँचते-पहुँचते डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले और 2009 बैच के ज़िम्मेदार व शांत स्वभाव के अधिकारी संजीव कुमार अपने सहकर्मियों के बीच एक समर्पित पुलिसकर्मी के तौर पर जाने जाते थे। उनके अचानक चले जाने से साथी पुलिसकर्मी भी हैरान हैं, क्योंकि कुछ देर पहले तक वे सामान्य रूप से अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। रविवार को उनका पार्थिव शरीर न्यू पुलिस लाइन लाया गया, जहाँ SSP कार्तिकेय शर्मा सहित पुलिस अधिकारियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। इसके बाद शव उनके मुजफ्फरपुर स्थित घर भेजा गया, जहाँ परिवारजन शोक में डूबे हैं। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।





