बेकाबू गाय का कहर: सफाईकर्मी और कई राहगीरों पर जानलेवा हमला

छिंदवाड़ा। गुरुवार सुबह चांदामेटा रोड पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक गाय अचानक बेकाबू होकर सफाईकर्मी सहित कई राहगीरों पर टूट पड़ी। घटना एलआईसी दफ्तर के सामने हुई, जहाँ परासिया नगर पालिका का सफाईकर्मी विष्णु ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। अचानक सामने आई गाय ने विष्णु पर जोरदार हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह दौड़ा, लेकिन पीछे से आती एक बाइक से टकरा गया। टक्कर में बाइक सवार दंपती भी सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद भी गाय का आक्रामक अंदाज नहीं रुका और उसने विष्णु का पीछा करते हुए लगातार दौड़ाया।
चांदामेटा रोड गुरुवार सुबह कुछ ही मिनटों के लिए मानो दहशत का मैदान बन गया, जब एक गाय अचानक बेकाबू होकर राहगीरों पर टूट पड़ी। एलआईसी दफ्तर के सामने हुई इस घटना में परासिया नगर पालिका का सफाईकर्मी विष्णु सबसे पहले निशाने पर आया। ड्यूटी खत्म कर पैदल घर लौट रहे विष्णु पर गाय ने बिना किसी उकसावे के हमला कर दिया। डरकर वह भागने लगा, लेकिन पीछे से आती बाइक से टकरा गया। टक्कर से न सिर्फ वह, बल्कि बाइक सवार दंपती भी सड़क पर गिर पड़े। भीड़ संभल पाती उससे पहले ही गाय दोबारा विष्णु पर झपटी। CCTV फुटेज में साफ दिखाई देता है—विष्णु किसी तरह पास की एक दुकान में घुसकर खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन गाय वहां भी अंदर तक पहुंच जाती है और उसे बुरी तरह पटक देती है। दुकान के भीतर मौजूद लोग भी घबरा जाते हैं और बाहर की सड़क पर अफरा-तफरी फैल जाती है। दुकान से निकलकर विष्णु डिवाइडर पार कर दूसरी ओर भागता है, पर गै़य की रफ्तार वहीं नहीं रुकती। वह दो और राहगीरों को चोट पहुंचाती है। इसी बीच एक महिला को भी वह दौड़ाती हुई नजर आती है, जिसे आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर और डराकर बचाया। कुछ ही मिनटों में सड़क पर हालत ऐसी हो गई कि लोग अपनी-अपनी तरफ छिपने के लिए दौड़ पड़े। कई दुकानों ने शटर गिरा दिए और वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए थम गई।




