वीडियो की शौकिया शूटिंग बनी मौत का कारण! शुभम की संदिग्ध मौत ने खड़े किए कई सवाल

मुज़फ़्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित द्वारका सिटी में मंगलवार शाम एक दर्दनाक और बेहद संदिग्ध हादसा सामने आया। लाइसेंसी बंदूक के साथ वीडियो बना रहे एक नाबालिग युवक से अचानक गोली चल गई, जो पास में मौजूद 21 वर्षीय शुभम को जाकर लगी। घायल शुभम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से बंदूक जब्त कर नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मुज़फ़्फरनगर के द्वारका सिटी में मंगलवार शाम हुआ एक हादसा अब रहस्य में बदल गया है। यहां एक नाबालिग युवक लाइसेंसी बंदूक के साथ सोशल मीडिया स्टाइल वीडियो बना रहा था। लेकिन यह शौकिया शूटिंग अचानक मौत का सबब बन गई। ट्रिगर दबा और चल गई मौत की गोली—जो सीधे 21 वर्षीय शुभम की पीठ में जा लगी। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शुभम बच नहीं सका। परिवार ने बताया कि शुभम वहां सुरक्षा गार्ड के रूप में नहीं, बल्कि एक मकान की देखरेख का काम करता था। उसके साथ रहने वाले दो लड़कों ने भी कहा कि बंदूक लॉकर में ही रहती थी। ऐसे में नाबालिग ने उसे कैसे निकाला और लोड कैसे किया — यह रहस्य बना हुआ है। परिजनों का कहना है कि वीडियो और फोटो में दोनों लड़के मौजूद हैं, इसलिए जांच में उनकी भूमिका भी स्पष्ट की जानी चाहिए। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और बंदूक जब्त कर ली है। परिवार द्वारा दी गई तहरीर के बाद अब पुलिस हत्या और हादसे — दोनों कोणों से जांच कर रही है।





