जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ सिंगरौली में जागरूकता रैली, रंगोली व नारों से दिया समानता का संदेश

सिंगरौली। लोक अधिकार केन्द्र, चितरंगी में विगत दिवस नेई चेतना पहल बदलाव 4.0 का शुभारंभ उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस अवसर पर जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जनजागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने रंगोली बनाकर और प्रभावी नारों के माध्यम से समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समान अधिकारों का संदेश दिया। कार्यक्रम में उपस्थित दीदियों ने “एक दिया जले तो अंधेरा ढले, हजार दिये जले तो संसार जगमगाए” जैसे प्रेरणादायक संदेशों के साथ सामूहिक कलश स्थापना कर एकता और संकल्प का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने यह संदेश भी दिया कि “आज हम हर रंग में छाए हैं, नया आसमान गढ़ने को तैयार हैं।” इस अवसर पर समता समन्वयक पानकली सिंह, समता साथी रामवती सिंह एवं समता साथी कुशलेश कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजित जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, उन्हें सुरक्षित और समान अधिकार दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाना तथा हिंसा के हर रूप के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाना रहा।





