न्यूजमध्य प्रदेश

शराब के नशे में हेड कॉन्स्टेबल का हंगामा, TI को फोन पर दी गालियां; VIDEO वायरल होते ही निलंबित

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। शराब के नशे में धुत एक प्रधान आरक्षक द्वारा थाना प्रभारी को फोन पर गालियां देने और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है।

जिले में सामने आया एक वीडियो यह बताने के लिए काफी था कि वर्दी की मर्यादा से खिलवाड़ अब महंगा पड़ेगा। शराब के नशे में प्रधान आरक्षक द्वारा थाना प्रभारी को फोन पर गालियां देने और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस लाइन में पदस्थ और बड़ामलहरा न्यायालय में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक मुकेश राजपूत का नशे में हंगामा करते हुए दो वीडियो सामने आए। एक वीडियो में वह थाना प्रभारी से अभद्र भाषा में बात करते दिखे, तो दूसरे में नशे की हालत में बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करते नजर आए। जानकारी के मुताबिक शराब दुकान पर शराब देने से मना किए जाने के बाद विवाद शुरू हुआ। दुकानदार द्वारा शिकायत की बात कहने पर प्रधान आरक्षक आपा खो बैठे। पूरी घटना शराब दुकान के कर्मचारियों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो सामने आने के बाद प्रधान आरक्षक का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद एसपी छतरपुर अगम जैन ने देर रात तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई को पुलिस महकमे के भीतर स्पष्ट संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि कानून के रखवाले भी कानून और अनुशासन से ऊपर नहीं हैं, और वर्दी में लापरवाही या नशेबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button