न्यूजमध्य प्रदेश

पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक ने किया सुसाइड, सरकारी क्वार्टर में फंदे पर मिला शव

ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। थाटीपुर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार दीपक श्रीवास शाम को ड्यूटी से घर लौटे थे। उनकी पत्नी मेघा ने जब खाना खाने के लिए पूछा तो उन्होंने कपड़े बदलने की बात कहकर कमरे में जाने की बात कही। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर पत्नी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में शनिवार शाम वह क्षण बेहद भारी हो गया, जब वर्दी में सालों सेवा देने वाले प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास की जीवन-ड्यूटी अचानक थम गई। थाटीपुर थाना में पदस्थ दीपक अपने सरकारी क्वार्टर में फंदे पर झूलते मिले, जिससे न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा पुलिस महकमा सदमे में है। बताया जा रहा है कि ड्यूटी से लौटने के बाद दीपक श्रीवास ने पत्नी से कपड़े बदलने की बात कही और कमरे में चले गए। यह एक सामान्य सा पल था, लेकिन वही पल आखिरी साबित हुआ। काफी देर तक बाहर न आने पर जब दरवाजा खोला गया, तो अंदर का दृश्य सभी को झकझोर गया। घटना की सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम किया गया है। सीएसपी अतुल सोनी के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों पर बढ़ते मानसिक दबाव, तनाव और व्यक्तिगत संघर्ष जैसे मुद्दों को सामने ला दिया है। वर्दी के पीछे छिपी परेशानियों पर गंभीरता से सोचने की जरूरत महसूस की जा रही है। प्रधान आरक्षक की असामयिक मौत को पुलिस विभाग ने अपूरणीय क्षति बताया है। पूरे परिसर में शोक का माहौल है और साथी पुलिसकर्मी स्तब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button