जिले में तीन घरों में आग, किसान की दर्दनाक मौत।

खंडवा। जिले के ग्राम सक्तापुर में मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे तीन घरों में आग लग गई। आग के दौरान एक घर में अकेले मौजूद 50 वर्षीय सूरज राठौर बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जलकर मौत हो गई। दो अन्य घरों के लोग सुरक्षित बाहर निकल गए।
जिले के ग्राम सक्तापुर में ऐसा हादसा हुआ जिसने पूरे गाँव को झकझोर दिया। तीन घरों में अचानक आग फैल गई। पहले दो घरों के लोग समय रहते बाहर निकल पाए, लेकिन तीसरे घर में अकेले मौजूद 50 वर्षीय सूरज राठौर को लपटों ने घेर लिया। आग इतनी तेज थी कि वे बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जलकर मौत का शिकार हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। राहत कार्य में बाधा तब आई जब फायर ब्रिगेड के पास पानी भरने के लिए जरूरी पाइप नहीं था। ग्रामीणों ने जलाशय से बाल्टियों में पानी भरकर फायर ब्रिगेड की मदद की। मौके पर टीआई विकास खिंची, तहसीलदार और पुलिस बल पहुंचे। मूंदी, पुनासा, ओंकारेश्वर और संत सिंगाजी थर्मल प्लांट से कुल 6 फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी। हादसे में तीनों घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई।





