सिंगरौली मे यातायात पुलिस की उदासीनता,तेज रफ़्तार हाइवा चालक ने बाइक चालक को रौंदा, मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत।
सिंगरौली। जिले की इन दिनों यातायात व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है जिसका खमियाजा लोगो को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। जिले की यातायात पुलिस की उदासीनता के कारण मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।
जिले मे हाइवा चालक ने बाइक चालक को रौंदा, मां-बेटे की दर्दनाक मौत- यातायात थाना के चंद किलोमीटर की दुरी का है जहां एक बेलगाम हाइवा चालक ने बाइक चालक को रौंद दिया जिससे मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है की रविवार को छत्तीसगढ़ निवासी सोनू कुमार बियार उम्र 31 वर्ष अपनी पत्नी संगीता देवी बियार उम्र 27 वर्ष एंव बेटे दीपेश बियार उम्र 1 वर्ष को लेकर बाइक से अपने ससुराल धतूरा जा रहा था की कचनी के पास हाइवा सीजी 15डिवाय 3555 के चालक ने बाइक चालक को रौन्द दिया। हादसे मे 1 वर्षीय दीपेश बियार मासूम बच्चे सहित 27 वर्षीय संगीता देवी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिले मे पिछले दो दिनों से भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को समारोह के आयोजन को लेकर शोभा यात्रा निकाली जा रही है तो कही पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर सिंगरौली पुलिस ने इतनी अच्छी तरह से कानून व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित किया की छत्तीसगढ़ निवासी मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी यातायात पुलिस की उदासीनता के कारण सड़क हादसे मे लोगो की दर्दनाक मौत हो चुकी है।