मध्यप्रदेश मे गणतंत्र दिवस के दिन मिड डे मिल खाने से 61 बच्चे हुए फूड पॉइजिंग का शिकार।

रीवा। जिले मे गणतंत्र दिवस बच्चों के लिए काल बन गया। मिड डे मिल खाने से 61 स्कूली बच्चे फूड पॉइजिंग का शिकार हो गये है। जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे संजय गाँधी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के दिन जिले के सिरमौर के ग्राम पंचायत पडरी मे मिड डे मिल खाने के बाद 61 से ज्यादा स्कूली बच्चों की तबियत बिगड़ गई। बताया जाता है की प्राथमिक स्कूल मे ध्वजारोहण के बाद बच्चों को मध्यान्ह भोजन मे पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसा गया था। भोजन करते ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। एंव कई बच्चो को बेचैनी महसूस होने लगी तो कई बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगा। बच्चों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ले जाया गया एंव एक बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा संजय गांधी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
उक्त मामले मे सिरमौर एसडीओपी ने बताया की मध्यान भोजन के सैम्पल ले लिया गया है। जिसकी भी लापरवाही आयेगी उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।