एक साथ पूरे परिवार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,जांच मे जुटी पुलिस।
ग्वालियर। जिले मे एक परिवार के सभी सदस्यो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है एंव जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के सिरोल थाना क्षेत्र मे एक परिवार के सभी सदस्यो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जाता है की सिरोल थाना क्षेत्र के होरावली आरटीओ ऑफिस के पास जितेंद्र ओझा अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पति-पत्नी एंव उनका 17 वर्ष का बेटा रहता था। सभी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक परिवार का घर दो दिनों से बंद था,घर का दरवाजा नहीं खुलने के बाद रविवार को पड़ोसियों एंव रिश्तेदारों ने जाकर देखा तो पति-पत्नी और बेटा फांसी के फंदे पर लटके हुये थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम जांच मे जुट गई है।