न्यूजमध्य प्रदेश
मोरवा पुलिस ने 12 किलो मादक पदार्थ गाँजा के साथ आरोपियों को पकड़ा।
सिंगरौली। मोरवा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गाँजा कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये 12 किलो मादक पदार्थ गाँजा के साथ 02 आरोपियों को पकड़ा।
मोरवा थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार एंव उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मेढौली जयंत रोड के पास स्कार्पियो वाहन को पकड़ा पुलिस को स्कार्पियो वाहन मे 1 लाख 20 हजार कीमती 12 पैकेट में 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया एंव आरोपी तीरथ यादव पिता शिवधारी यादव उम्र 28 वर्ष एंव उदय प्रताप पिता शिवधारी यादव उम्र 30 वर्ष दोनों निवासी धवई थाना चितरंगी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।
शिव कुमार वर्मा ,अति. पुलिस अधीक्षक सिंगरौली