मध्यप्रदेश मे अज्ञात लोगों ने मंदिर से भगवान शिव के शिवलिंग को उखाड़कर फेंका,जांच मे जुटी पुलिस।
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के गुना जिले में बमोरी कस्बे में अज्ञात लोगों ने भगवान शिव के मंदिर से शिवलिंग को उखाड़कर फेंक दिया है। गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के गुना जिले के बमोरी में भगवान शिव के मंदिर में तोड़फोड़ का मामला प्रकाश मे आया है। बुधवार-गुरुवार की रात्री मे भगवान शिव के मंदिर में अज्ञात लोगो ने भगवान शिव के मंदिर से शिवलिंग को उखाड़कर फेंक दिया है। और मंदिर को अपवित्र कर दिया है। घटना से नाराज लोगों ने गुना कस्बे में सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया। एंव दोषियों की तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया है। मौके पर पहुची पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है साथ ही पूरे मामले की जांच मे जुट गई है।