न्यूजमध्य प्रदेश
हाइवा एंव यात्री बस की आमने-सामने भिड़त मे 02 की मौत,2 दर्जन से अधिक यात्री हुये घायल।
सागर। जिले मे हाइवा एंव यात्री बस की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। हादसे मे 02 लोगो की मौत हो गई जबकि 02 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे मे हाइवा एंव यात्री बस की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई जिससे 02 लोगो की मौत हो गई जबकि लगभग 24 लोग घायल हो गए है। बताया जाता है की शुक्रवार की रात्री जैसीनगर थाना क्षेत्र के हिन्नखेड़ा गांव के पास हाइवा एंव यात्री बस की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। हादसे मे हाइवा चालक एंव एक बस यात्री की मौत गई एंव बस चालक सहित लगभग 24 लोग घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां घायलो का उपचार चल रहा है।