रायपुर। जिले मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एंटी क्राइम साइबर यूनिट और धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध गाँजा तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अंतरराज्यीय गाँजा तस्कर को भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गाँजा के साथ 04 तस्करो को धर दबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धरसींवा पुलिस ने गिरौध आयुष पेट्रोल पंप पास के दबिश देकर गाँजा तस्करो को ट्रक एंव वाइक से मादक पदार्थ गाँजा बेचते हुये पकड़ा। पुलिस को चारो गाँजा तस्करो के पास से 06 किलो से अधिक मादक पदार्थ गाँजा बरामद हुआ। एंव पुलिस ने एक ट्रक, बाइक एंव 05 मोबाइल फोन भी जप्त किया। पुलिस ने आरोपी पिंटू यादव पिता कमल यादव उम्र 31 साल निवासी बरगुनिया थाना कटोरिया जिला बांका बिहार, संजू उईके पिता सिलिप उईके उम्र 25 निवासी उरला आवास योजना कालोनी थाना उरला जिला रायपुर, सूरज वर्मा पिता संतराम वर्मा उम्र 26 साल निवासी बिरगांव संतोष नगर थाना उरला जिला रायपुर, राजेश सेन पिता लक्ष्मण सेन उम्र 36 साल निवासी राजेन्द्र नगर को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताश किया तो आरोपियों ने बताया की वहलोग गाँजा ओड़ीशा के खुर्धा निवासी गोविंद चंद्र रथ से लाये थे। जिसपर धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम ने ओडिशा के गोविंद चंद्र रथ को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।