सिंगरौली मे बस हादसे मे 02 की मौत एंव कई कर्मी हुये घायल।
सिंगरौली। जिले के मोरवा क्षेत्र मे बस हादसे मे 02 लोगो की मौत हो गई है जबकि कई कर्मी घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मोरवा थाना क्षेत्र मे ढलान पर खड़ी बस अचानक पीछे जाने लगी जिससे 02 कर्मी की मौत हो गई जबकि अन्य कर्मी घायल है। बताया जाता है की शनिवार को डीबीएल ओबी कंपनी की शिफ्ट बस कर्मचारियो को निगाही खदान ले जाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है दरअसल बस चालक ने बस को ढलान पर खड़ा किया था तभी बस पीछे की लुढ़कने लगी जिससे बस मे बैठे कर्मचारी जान बचाने के लिए बस से निचने कूदने लगी। बस से नीचे कूदने के दौरान 02 कर्मचारी आकाश गुप्ता पिता रामाधार गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी चटका एंव फिदा हुसैन पिता मो ताहिर उम्र 44 वर्ष की मौत हो गई जबकि दर्जनो कर्मी घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची मोरवा पुलिस ने तत्काल घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया एंव बस को अपने कब्जे लेकर चालक के विरुद्ध धारा 279,337,304ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई।
मृतको के परिजनो को मिलेगा आर्थिक सहायता- ओबी कंपनी के एचआर ने दोनों मृतको के परिजनो को 15-15 लाख रु की सहायता राशि देने को कहाँ है साथ ही मृतको के परिजनो को अंतिम संस्कार के लिए 1-1 लाख रु दिया।