मध्यप्रदेश मे 04 बदमाशों ने कट्टे की नोक पर एक युवक का किया किडनैप।
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के दतिया जिले मे 04 बदमाशो ने कट्टे की नोक पर एक युवक का किडनैप कर लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने घेराबंधी करके बदमाशो को धर दबोचा एंव किडनैप हुये युवक को बचा लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले मे एक किडनैप का सनसनीखेज मामला प्रकाश आया है। जहां हरियाणा से आए हुये बदमाशों ने पिस्तौल की दम पर एक युवक का किडनैप कर लिया। बताया जाता है की राघवेंद्र पांचाल गांवों में जाकर कैंप लगाकर आयुर्वेदिक दवाएं बेचने का काम करते हैं। जो शुक्रवार को वह दवा बेचने सीपरी बाजार थाना इलाके के अंबावाय गए हुए थे जहां कार से आए 04 बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। घटना की जानकारी जैसे ही दतिया पुलिस ने लगी तो पुलिस ने तत्काल चारो तरफ नाकेबंधी करके चारो बदमाशों को धर दबोचा। एंव युवक को सुरक्षित बचा लिया।
दतिया के एसडीओपी विनायक शुक्ला ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के पास से खिलौने वाली पिस्तौल से किडनैप किया था बदमाशों के पास से खिलौने वाली पिस्तौल को बरामद कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताश के दौरान बताया की उनलोगों की राघवेंद्र के मालिक से 15 लाख रुपये का लेनदेन था जिसके चलते उन्होंने ने उक्त वारदात को अंजाम दिया था।