न्यूजमध्य प्रदेश
नौडिहवा पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते 02 ट्रेक्टरो को पकड़ा।

सिंगरौली। नौडिहवा पुलिस ने अवैध रेत कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 02 ट्रेक्टरो को अवैध रेत का परिवहन करते पकड़ा।
नौडिहवा चौकी प्रभारी को मुखबिर से सुचना मिली की गढ़वा तरफ से 02 ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत परिहवन करते हुए तमई तरफ ले जा रहे है सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने मुखबिर के बताये हुए स्थान पर घेराबँधी करके दोनों ट्रेक्टरों को धर दबोचा। हालांकि एक ट्रेक्टर चालक ने रेत को रास्ते में ही गिरा कर ट्रेक्टर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दोनों ट्रेक्टरों को जप्त लिया है। पुलिस ने दोनों ट्रेक्टर बिना नंबर आयसर माडल नं. 380 एवं आयसर ट्रेक्टर माडल नं. 333 को जप्त कर चौकी मे सुरक्षित खड़ा किया एंव ट्रेक्टर चालको के विरुद्ध धारा 379, 414 IPC एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर जाँच मे जुट गई है।