न्यूज
बेलगाम ट्रक चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर,भाभी-ननद की मौत।
नैनीताल। जिले मे एक बेलगाम ट्रक चालक ने स्कूटी चालक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे स्कूटी चालक एंव सवार भाभी-ननद की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के हल्द्वानी में स्कूटी से शादी समारोह मे शामिल होने जा रही भाभी-ननद को ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे भाभी-ननद की मौत हो गई। बताया जाता है की रविवार की शाम नीलियम कॉलोनी निवासी कविता नोलिया पति पंकज नोलिया उम्र 25 वर्ष अपने ननद सविता बिष्ट उम्र 30 वर्ष के साथ शादी समारोह मे शामिल होने जा रही थी तभी ओपन यूनिवर्सिटी के पास ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे भाभी-ननद दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों महिलाओं को एसटीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।