एक कपल ने अपनी ही 04 महीने की बेटी को पटक-पटक कर उतार दिया मौत के घाट।
कोलकाता। कोलकाता के बंगाल मे एक एक कपल ने अपनी ही 04 महीने की बेटी को दीवार पर पटक-पटक के मौत के घाट उतार दिया। जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले मे एक दंपति ने अपने ही दुधमुहे 04 महीने की मासूम बच्ची को दीवार पर पटक-पटक मासूम बच्ची की जान ले ली है। दरअसल मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल निवासी माता-पिता को पहले 02 बेटी हो चुकी है इसबार वह बेटा चाह रहे थे लेकिन इस बार भी बेटी पैसा हो गई जिससे दंपति दुखी रहने लगे। और रविवार की रात रिंटू मंडल और बेलुवारा बीबी (माता-पिता) ने अपने 04 महीने की बेटी को दीवार पर पटक-पटक मौत के घाट उतार दिया। जैसी ही घटना की जानकारी बच्ची के दादी फिरोजा बीबी को लगी तो उसने तुरंत पड़ोसियो एंव परिवार के अन्य सस्याओ को आवाज देकर बुलाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया है एंव बच्ची के शव को अपने कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एंव जांच मे जुट गई है। उक्त मामले मे पुलिस का कहना है की माता-पिता के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पीछे का सही कारण पता चल पाएगा।